प्रयागराज: जिले में दूसरी महिला से अवैध रिश्ते के विरोध में बौखलाए व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। उसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया। मायके से घरवालो की शिकायत पर करछना थाने में पति और सास-ससुर के खिलाफ अपनी बेटी को जलाकर हत्या करने का नामजद मुकदमा लिखाया।
नवाबगंज के सराय जयराम गांव निवासी संतोष कुमार पांडेय ने बेटी कोमल का विवाह वर्ष 2009 में करछना के पनासा गांव के निवासी मयंक पांडेय से किया था। कोमल ने एक बेटे और दो बेटियों को भी जन्म दिया था शादी के कुछ साल गुजरने के बाद घर में लड़ाई झगड़े कलह शुरू हो गई।
चाचा सुरेंद्र पांडेय के अनुसार, जब कोमल को पता चला कि मयंक का गांव की एक महिला से अवैध संबध है तो उसने उसका विरोध किया। मयंक ने महिला से रिश्ता खत्म करने की बजाय कोमल पर अत्याचार करना शुरू कर दिया। उसे मारने पीटने लगा पिछले कुछ दिनों के लिए वह मायके गई थी तो इस बारे में रो-रोकर मायके में अपनी व्यथा सुनाई थी।
2 दिन पहले 25 नवंबर को भी कोमल ने अपनी चाची को फोन कर बताया था कि पति समेत ससुराल वाले उसे मार डालने के लिए तैयार है। इसके बाद बुधवार सुबह पति मयंक ने फोन पर सूचना दी कि कोमल जल गई है।
चाचा सुरेंद्र के अनुसार उन्होंने रामबाग के निजी अस्पताल में भर्ती कोमल से बात की तो उसने बयान दिया कि उसे पति, सास, ससुर ने खूब पीटा और जला दिया है।
इलाज के दौरान हुई मौत
चाचा से बयान लेकर पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ जलाकर मारने का मुकदमा लिख लिया है और परिवार के दो लोगों को पुलिस ने पकड़ भी लिया है। पति फरार है जबकि सास घर पर है। कोमल के बच्चे भी सास यानी दादी के पास ही हैं।
24 दिन पहले हुआ पिता का निधन
कोमल की मां को एक ही महीने में दोहरा आघात मिला है। दरअसल तीन नवंबर को कोमल के पिता संतोष का निधन हो गया था। तब वह मायके गई थी और 24 दिन बाद ही कोमल की भी जलाकर हत्या कर दी गयी इससे कोमल की मां समेत मायके वालों को गहरा सदमा लगा है।
टीम बेबाक