Ambala: कोरोना काल में जान गंवाने वाले कर्मचारियों की याद में बनाई गई “वॉल ऑफ़ मेमोरी”। अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में “वॉल ऑफ़ मेमोरी”बनाई गई है। कोरोना काल में अंबाला में 4 स्वास्थ्य कर्मियों की जान गई थी। डीजी हेल्थ के आदेशों पर किया गया यह निर्माण।
कोरोना काल के दौरान मरीजों का इलाज करते हुए देशभर में डॉक्टरों समेत हजारों कर्मचारियों की जान चली गई थी। अंबाला में भी इस दौरान 6 कर्मचारियों को मौत हुई। जिनकी याद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वाल ऑफ मेमोरी का निर्माण किया गया है जिन पर कर्मचारियों की फ़ोटो ओर नाम अंकित की गई है।
देश ने पिछले 21 महीनों में कोरोना की 2 लहरें झेली जिसमे डॉक्टरों समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस महामारी के बीच रहकर काम किया और लाखों लोगों की जिंदगियां बचाई। इस दौरान देश मे हजारों स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना से जान भी चली गयी। अंबाला में भी 4 स्वास्थ्य कर्मी लोगो को सेवा करते हुए कोरोना से ज़िंदगी की जंग हार गए थे।
उन्हीं कोरोना योद्धाओं की याद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के नागरिक अस्पताल में वाल ऑफ मेमोरी का निर्माण किया गया है। जिन पर उन चारों कोरोना योद्धाओं की फ़ोटो लगा उनके समर्पण भाव को लेकर श्रद्धांजलि दी गई है।
इसके बारे में डॉ सुखप्रीत ने बताया कि कोरोना की दोनों लहरों के दौरान स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल स्टाफ,पैरामेडिकल स्टाफ,व अन्य कर्मचारी सब मिलकर फ़ौज की तरह इस युद्ध से लड़ रहे है। इस दौरान हमारे 2 डॉक्टर 1 एम्बुलेंस ड्राइवर व 1 सफाई कर्मचारी की मौत हो गई थी।
डीजी वीना सिंह के निर्देश पर इस वाल ऑफ मेमोरी का अंबाला में निर्माण किया है जिसमे कोरोना से जान गंवाने वाले 4 कर्मचारियों की यादगारी फ़ोटो लगाई गई है। कोरोना में जान गंवाने वाले बाकी बचे 2 कर्मचारियों को भी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद इसमें शामिल किया जाएगा।
टीम बेबाक