New Delhi: देशभर में लॉकडाउन (Lockdown 4.0) का चौथा चरण आज से लागू हो चुका है। सरकार-प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही हैं ताकि इस कोरोना की जंग को जीत सकें और ऐसे में जो फ्रंटलाइनर वॉरियर्स (Frontliners Warroirs) हैं, दिल्ली पुलिस के वह जवान, जो हर समय लॉकडाउन का पालन कराने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के लिए भी तमाम प्रयास करते हैं ताकि सब सुरक्षित रहें।
पिछले कुछ समय में यह भी देखा गया है कि कई ऐसे पुलिसकर्मी रहे हैं, जो कोरोना संक्रमित हुए। ऐसे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर खुद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री (Union Minister of State for Home) जी. किशन रेड्डी ने आज दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) एस. एन. श्रीवास्तव को कोरोना योद्धा (Corona Warrior) के रूप में काम करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों (Delhi Police) के लिए द हंस फाउंडेशन (The Hans Foundation) और इम्वा (IMVA) के सहयोग से पीपीई किट (PPE Kit) और सेनेटाइज़र (Sanitizer) प्रदान किया।

कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) की भूमिका निभाने वाले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवान ग्राउंड जीरो पर अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन योद्धाओं को और ज्यादा लड़ने की ताकत के साथ-साथ सुरक्षा उपकरण भी देना बेहद जरूरी है। इन्ही योद्धाओं को कोरोना के समय में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी (Kishan Reddy) द्वारा दिल्ली पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव (S N Srivastava) को पीपीई किट (PPE Kit) देना एक अच्छी पहल है, जिससे पुलिस कर्मियों का मनोबल भी बढ़ सके।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के इन जवानों को 1100 पीपीई किट (PPE Kit) और 5500 लीटर सेनेटाइजर प्रदान किया गया है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस के लिए कई सामाजिक सस्थाएं मदद के लिए आगे आई हैं। इनमें इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन, आईडीएचसी और द हंस फाउंडेशन की ओर से ये पहल की गई है, एक सहरानीय कदम है।
टीम बेबाक