New Delhi: देश भर में कोरोना का कहर जारी है और इस महामारी में रवि नाम के अपराधी ने ठगी का एक नया जाल बुना। इस शख्स ने ठगी करने का ऐसा तरीका खोजा की इसे देखकर लोग हैरान रह गए।
दरअसल, रवि नाम के इस शख्स ने लोगों को ठगने के लिए क्लास वन ऑफिसर्स के नाम का सहारा लिया। इस आरोपी ने इन अधिकारियों के नाम से सोशल मीडिया पर फेक अटाउंट्स बनाया और लोगों से ठगी कर कुछ ही समय में लखपति भी बन गया।
महज 5 फुट का दिखने वाले इस आरोपी को देखकर ये कोई भी नहीं सोच सकता है कि इसके दिमाग में लोगों को ठगने का अलग ही फितूर है। रवि नाम का ये शख्स ट्रेनी आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS), आईएएस (IAS) अधिकारियों की प्रोफाइल (Fake Accounts) बनाकर उनके जानकरों से पैसे की मांग COVID19 के नाम पर करता था और जानकार भी इसके इस जाल में फंसते चले जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, इस शख्स ने आईपीएस राहुल भाटी (IPS Rahul Bhanti) के अलावा आईआरएस अंकुर भाटी (IRS Ankur Bhanti) और आईएस अनुज प्रताप सिंह (IAS Anuj Pratap Singh),आशीष चौहान की फर्जी फेसबुक आईडी (Fake Accounts) बनाकर, उनके रिस्तेदारों और दोस्तों से भी पैसों की मांग की थी।
इसके साथ ही आईपीएस (IPS) अधिकारी रोहित राजवीर सिंह और आईआरएस (IRS) अधिकारी साक्षी अग्रवाल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके जानकारों से उनके नाम पर पैसे ठगे थे।
COVID19 के चलते सरकार ने जेलों में बंद अपराधियों को पैरोल पर रिहा किया है। इसी के चलते यह अपराधी कुछ दिन पहले पैरोल पर रिहा होकर जेल से बाहर आया था। गिरफ्तार आरोपी 12वीं तक पढ़ा है। अब पुलिस इससे पूछताछ कर रही है कि इसने दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) के अलावा और कहां-कहां ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
टीम बेबाक