Uttar Pradesh: कोरोना के इस संक्रमण काल में मंदिरों की कमाई पर खापी असर देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन (Lockdown) के बाद धर्म की नगरी काशी (Varanasi) के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) की आय ढाई करोड़ से घटकर 50 लाख हो गयी है और अन्नपूर्णा मंदिर (Annapurna Temple) का आय 50 से 60 लाख से घटकर मात्र एक से डेढ़ लाख रुपये तक पहुंच गया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) ट्रस्ट अब बाबा की ऑनलाइन दर्शन, आरती और प्रसाद के माध्यम से मंदिर ऑनलाइन कमाई कर रहा है। वाराणसी (Varanasi) के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि निश्चित तौर पर लॉकडाउन (Lockdown) से मंदिर की कमाई पर असर पड़ा है। पहले जहां एक महीने में दो से ढाई करोड़ रुपये की आमदनी होती थी, अब ऑनलाइन के माध्यम से सिर्फ 50 से 60 लाख तक कि धनराशि उपलब्ध हो पाई है। हालांकि, मंदिर ट्रस्ट ने ऑनलाइन दर्शन, ऑनलाइन प्रसाद और ऑनलाइन आरती दर्शन के विकल्प भक्तों के लिए खोल रखे हैं।
दूसरी तरफ काशी (Varanasi) अन्नपूर्णा मंदिर के आचार्य और काशी विद्वत परिषद के महामंत्री का कहना है कि अन्नपूर्णा मंदिर (Annapurna Temple) में जहां आम दिनों में 50 से 60 लाख तक कमाई होती थी, आज सिर्फ एक से डेढ़ लाख रुपये ही आमदनी हो रही है। ऐसे में अब फंड की कमी से अब हम खाने का पैकेट भी नहीं बांट पा रहे हैं। इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि नियमों के तहत और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए मंदिरों को दर्शनाथियों के लिए खोल दिया जाए ताकि मंदिरों की कमाई जो देश हित मे होता है वो आ सके।
टीम बेबाक