परिषदीय स्कूलों के लाखों बच्चों ने सीखा निरोग रहने का मंत्र
Raebareli : आखिर कैसे करके बिना दवा के सिर्फ योगा करके बच्चे स्वस्थ रह सकते हैं, इसका मन्त्र मंगलवार को लाखों बच्चों ने सीखा। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को शिक्षकों की तरफ विश्व योग दिवस पर योगा सिखाया गया। स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों ने मंगलवार को योगा करके एक रिकॉर्ड बनाया।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सैकड़ों शिक्षकों और अधिकारियों ने मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में पहुँचकर, जहाँ कार्यक्रम को सफल बनाया तो वहीं विद्यालयों में हजारों शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों ने बच्चों को योग सिखाया।
उन्होंने बताया कि एसएमसी के सदस्यों और अभिभावकों ने भी अध्यापकों के साथ में विद्यालय पहुंचकर विश्व योग दिवस पर योग सीखा। बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कन्नौजिया और स्काउट मास्टर शिव शरण सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर पिछले पांच दिनों से विद्यालयों में योग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी चल रही थी। जिले में अब तक करीब 12 लाख से अधिक लोगों ने योगा सीखा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बेसिक शिक्षा विभाग की रही है।
बीईओ अमावां रत्नामणि मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी स्कूलों में योग दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि अमावां ब्लॉक के सभी विद्यालयों में खास तरीके से योग दिवस मनाया गया।
उन्होंने बताया कि हरदासपुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मीना तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने योग किया। ऐसे ही जरैला, सोथी, थुलवासां, खैरा, अमावां, मन्चितपुर, उफरामऊ, बल्ला, बबुरिया, हिलगी, पहाड़पुर, परिगवां सहित सभी विद्यालयों में योग किया गया।
रोहनिया ब्लॉक के सरेनी गांव स्थिति कम्पोजिट विद्यालय में योग दिवस के अवसर पर योग किया गया। जिसमें शिक्षक, बच्चों सहित उनके अभिभावकों, रसोइया ने योग कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानाध्यापिका सुमन कुमारी, शिवभजन, रवि कुमार, सुषमा देवी, अनीता देवी और बच्चे महक मानवी निशा अंकित अजय साहिल आयुष ओम अंश अनन्या संध्या नवदीप आदि बच्चों ने योग सीखा और दूसरों तक इसे पहुंचाने का शपथ ग्रहण किया।
प्रवेश यादव