राजस्थान: शादी समारोह में हथियारों के साथ डांस करते हुए और जश्न मनाते हुए तो वीडियो आपने बहुत सारे देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जोधपुर के राजघराने की शादी का में हुए जश्न की बात बताते हैं। जश्न मनाने वाले वीडियो में तलवार से हमला करने की बात सामने आई है।
कहा जाता है कि राजा महाराजाओं के पसंदीदा हथियार तलवार जो युद्ध के समय मयान से निकली थी तो रक्त बहने लगाता था। ऐसी कहावत पुराने जमाने से बोली जाती रही हैं कि राजा महाराजाओं की तलवार म्यान से निकलती है तो खून पिए बगैर म्यान में वापस नहीं जाती थी।
ऐसा ही हुआ 29 नवंबर की देर रात को जोधपुर के पांच सितारा होटल में जसोल राजघराना से जुड़े हुए लोग शादी समारोह में। पहले तो सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक जो हुआ उसे देख सभी दंग रह गए क्योंकि इस शादी में जोधपुर सहित देश-विदेश के कई हाईप्रोफाइल लोग भी मौजूद थे।
अचानक जसोल निवासी किशन सिंह ने अपनी तलवार से हिमांशु सिंह राठौड़ पर हमला बोल दिया। जिससे हिमांशु सिंह के सिर और हाथ पर चोट आई। यह पूरी घटना को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
हिमांशु सिंह राठौड़ ने जोधपुर के पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है। बताया जाता है कि हिमांशु सिंह और किशन सिंह दोनों ही जसोल परिवार से है और दोनों में कई सालों पुरानी दुश्मनी चल रही हैं। दोनों को आमने-सामने का मौका नहीं मिला और मिला तो अपने आप को रोके नहीं पाए।
इस राजघराने की शाही शादी में जैसे ही मौका मिला तो किशन सिंह ने हिमांशु सिंह पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। जैसे ही तलवार चली तो एक बार तो सभी लोग सन्न रह गए। खुशी के माहौल में एकदम से डर और खौफ ने अपने पैर पसार दिए। मगर फिर भी कुछ एनआरआई ने बिच बचाव कर हिमांषु को बचाया। उस बचाव में दो एनआरआई भी घायल हुए।
टीम बेबाक