Mumbai: श्वेता तिवारी आज भी अपने ग्लैमरस लुक के लिए जाने जाती है। हाल में किए फोटोशूट एक बार फिर से श्वेता को चर्चित बना दिया है। श्वेता ने अपनी फोटोशूट साड़ी में करवायी है और अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की है।


इस फोटोशूट को देख कर आप आंदाजा नहीं कर सकते हैं कि अभिनेत्री 41 साल की हो गयी है, वो कहीं से भी 20 से ज्यादा की नहीं लग रही है।


प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहनकर उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स किया है। जिसमें वो और भी ज्यादा हॉट लग रही है। मोती के आकार के झुमके के साथ अलंकरण और ट्रांसपेरेंट लिपस्टिक के साथ उनके लुक को और भी चार्म करता है।


इन तस्वीरों में श्वेता किसी देवी से कम नहीं लग रही हैं। अभिनेत्री ने अपनी त्वचा की चमक को प्रदर्शित करते हुए कैप्शन में सन इमोजी लिखा है। श्वेता ने सिल्वर प्रिंट वाली नितिका गुजराल की पीली साड़ी पहनी थी जो इस सेलिब्रेशन सीजन के लिए काफी इंस्पिरेशनल लग रही है।


वहीं सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ से भी उनका उत्साह बढ़ाया गया। लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। अभिनेत्री सारा खान ने खूबसूरत दिवा की प्रशंसा करते हुए एक आंख वाला इमोजी फोटो पर पब्लिश किया। उनकी उम्र का जिक्र करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि पलक उनकी बेटी हैं।