New Delhi: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन रोमांचक अंदाज में समाप्त हो गया है, लगातार दूसरे सीजन में इंडिया लीजेंड्स ने खिताब पर कब्जा किया है। वहीं लगातार दूसरे सीजन में श्रीलंका लीजेंड्स उपविजेता रही है। 1 अक्टूबर को शहीद वीर नारायन सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में सचिन की अगुवाई में भारतीय टीम ने 33 रन से जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड ने निर्धारित 20 ओवर में 196 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम को पारी की शुरुआत में ही सनत जयसूर्या और दिलशान मुनावीरा के रूप बड़ा झटका लगा। उसके बाद कप्तान तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा भी जल्द ही पवेलियन लौट गए।
हालांकि श्रीलंका के निचले क्रम ने फाइटबैक किया और ईशान जयरत्ने ने 22 गेंदों में 51 रन और महेला उदावत्ते ने 26 रन की पारी खेली।
लेकिन लक्ष्य बड़ा था और ये प्रयास अंत में विफल साबित हुआ। भारत की ओर से विनय कुमार और अभिमन्यु मिथन ने क्रमशः 2 और 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा राजेश पवार, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा और यूसुफ पठान ने एक-एक विकेट झटके।
अगर बात करें भारतीय पारी की तो शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं हुई थी, क्योंकि सचिन तेंदुलकर बगैर खाता खोले और सुरेश रैना 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन नमन ओझा ने एक छोर संभाले रखा और 108 रन की शतकीय पारी खेली। दूसरे छोर से उन्हें विनय कुमार 36, युवराज सिंह 19 और इरफान पठान 11 रन की पारियों से अच्छा सहयोग मिला।
वहीं श्रीलंका की ओर से नुवान कुलाशेखरा ने सबसे अथिक 3 और इसुरु उदाना ने 2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
इंडिया लीजेंडः 195/6 (20)
श्रीलंका लीजेंडः 162 (18.5)
परिणामः इंडिया लीजेंड ने 33 रन से जीता मुकाबला
मैन ऑफ द मैचः नमन ओझा
मैन ऑफ द टूर्नामेंटः तिलकरत्ने दिलशान
मनोज तिवारी, वरिष्ठ खेल पत्रकार