प्रयागराज: जिले के पड़ोसी जनपद कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र में सोमवार की रात हत्या हो गई। मिश्रपुर डहिया गांव के चौकीदार को बदमाशों ने जान से मार डाला।
वारदात उस समय की है जब चौकीदार अपने नलकूप से वापस घर लौटा था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे घर के पास ही गोली मार दी। जबकि उसे बचाने का काफी प्रयास ग्रामीणों ने भी किया। लेकिन बचा नही सके उसे लेकर तत्काल प्रयागराज के एसआरन अस्पताल जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए केस दर्ज करके अज्ञात बदमाशो के सुराग का पता लगाने में जुट गई लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा सका है।
अपने ही नलकूप पर खेतों की सिंचाई करने गया था सत्येंद्र
सरायअकिल थाना क्षेत्र के मिश्रपुर डहिया गांव का रहने वाला सत्येंद्र कुमार मिश्र (35) पुत्र भुवनेश्वर दत्त मिश्रा इसी गांव का चौकीदार था। सोमवार की शाम को वह अपने निजी नलकूप पर खेतों की सिंचाई करने गया था उसी रात करीब नौ बजे नलकूप से खाना खाने अपने घर वापस लौट रहा था। तभी बताते हैं कि वह अभी घर के पिछले हिस्से पर पहुंचा था और दरवाजा खटखटाया इसके बाद सत्येंद्र पत्नी के दरवाजा खोलने का इंतजार ही कर रहा था कि इसी बीच घात लगा कर बैठे अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया।
जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसके सिर पर पीछे से गोली मार दी इसी बीच पत्नी सविता ने दरवाजा खोला तो हत्यारे भी फरार हो गए।
सविता दरवाजे पर पति को लहूलुहान देखकर चीखने-चिल्लाने लगी और उसी बीच गोली की आवाज और सविता की आवाज सुनकर स्वजनों के साथ ही पड़ोसी भी उठ गए और सब इकठ्ठे हो गए।
पिता की शिक़ायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज
परिवार के सदस्यों के साथ ही ग्रामीण तत्काल गंभीर रूप से घायल सत्येंद्र को प्रयागराज के स्वरुपरानी नेहरू अस्पताल ले जाने लगे। हालांकि एसआरएन अस्पताल पहुंचने के पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और सत्येंद्र की हत्या से परिवार में शोक का माहौल है। उसके पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
टीम बेबाक