Mumbai: राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामला राज कुंद्रा के पूर्व पीए और इस मामले के दूसरे आरोपी उमेश कामत के लैपटॉप से मिली अहम जानकारियां। जानकारी के मुताबिक राज कुंद्रा और उमेश कामत अपनी दूसरी कंपनी बॉलीफेम से आने वाले 3 सालों में करोड़ों का मुनाफा कमाने की फिराक में थे और हर साल इस मुनाफे को बढ़ाने की कोशिश में थे।
बॉलीफेम को राज कुंद्रा ने अपने ‘प्लान ‘B’ के तहत बनाया था। मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली जानकारी के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में बॉलीफेम का ग्रॉस रेवेन्यू 36 करोड़ पचास लाख होता, जबकि शुद्ध मुनाफा 4 करोड़ 76 लाख 85 हजार रुपए होता।

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में बॉलीफेम का ग्रॉस रेवेन्यू 73 करोड़ जबकि शुद्ध मुनाफा पिछले साल की तरह 4 करोड़ 76 लाख 85 हजार ही होता जबकि फाइनेंशियल ईयर 23-24 में बॉलीफेम का ग्रॉस रेवेन्यू 1 अरब 46 करोड़ होता, जबकि शुद्ध मुनाफा 30 करोड़ 42 लाख 1 हजार और 400 रुपए होता।

ये सारी जानकारियां उमेश कामत के लैपटॉप में मौजूद एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से मिली हैं। जिसका जिक्र मुंबई क्राइम ब्रांच के इस मामले में दायर अपनी पहली चार्जशीट में भी किया है।
टीम बेबाक