34.1 C
New Delhi
Thursday, September 21, 2023

कोरोना मरीजों से ओवरचार्ज को लेकर पंजाब-हरियाणा सरकार सख्त, प्राइवेट अस्पतालों पर कार्रवाई की तैयारी

Haryana: पंजाब और हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों से ओवरचार्ज वसूलने को लेकर पंजाब और हरियाणा की सरकार सख्त हो गई है। दोनों सरकारों के पास काफी ज्यादा शिकायतें आई हैं, जिसको लेकर अब सरकार प्राइवेट अस्पतालों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

पंजाब के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों से ज्यादा ओवर चार्जिंग करने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्राइवेट अस्पतालों को साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि वह अपने अस्पताल की एंट्री पॉइंट पर 5 मई 11 का होर्डिंग लगाएंगे, जिसमें इलाज का जो खर्च सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है वह उसमें लिखा हुआ हो। लेकिन फिलहाल अभी तक पंजाब में अस्पतालों द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन नहीं किया गया है।

अगर रेट लिस्ट लगी भी है तो अस्पतालों के बाहर नहीं अंदर लगाई गई है। साथ ही सरकार के पास कई ओवर चार्ज की कंप्लेंट भी आई हुई है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि जो मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं उनका पालन सख्ती से किया जाएगा और जो आदेशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, हरियाणा के पंचकुला की बात करें तो यहां पर भी प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मनमाने रेट वसूलने के कई मामले सामने आए हैं। पंचकूला के विधायक और हरियाणा के विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि काफी शिकायतें आने के बाद उन्होंने जब इसको चेक करवाया तो वाकई में ही प्राइवेट अस्पतालों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित रेटों से ज्यादा चार्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी उपलब्ध करवाई है। साथ ही इन अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश देने की बात कही है।

टीम बेबाक

SHARE

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

114,247FansLike
138FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

SHARE