Ambala: हरियाणा सरकार की तरफ से धान की सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होनी है। हालांकि मंडी में धान 20 सितंबर से ही आनी शुरू हो गई थीं। अंबाला की अनाज मंडी में किसानों के मैनुअल गेट पास काटे जा रहे हैं। आज मंडी धान से भरी हुई नजर आई। काफी किसान अपनी फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे है।
देर से शुरू हुई है धान की खरीद
मंडी में अपनी फसल लेकर आए किसान ने बताया कि सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होनी है लेट खरीद शुरू होने के कारण हमारी फसल खराब हो रही हैं, पिछले दिनों बारिश आने की वजह से धान भीग गई थी और अब दोबारा सुखानी पड़ रही है। अब कई दिनों से रात यही गुजारनी पड़ रही है हमारे पास काम कर रहे मजदूरों के लिए यहां न तो पानी की व्यवस्था है और न ही कोई शौचालय बना हुआ है।
यहां पर कुछ औरते भी काम कर रही है उनके लिए शौचालय जाना काफी मुश्किल हो जाता हैं। सरकार को इन सभी चीजों की तैयारियां पहले से करके रखनी चाहिए ताकि मंडी में फसल लेकर आ रहे किसानों को परेशानी न हो।
मंडी पूरी तरह से है तैयार
अंबाला की अनाज मंडी के मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने व्यवस्था को लेकर दावा करते हुए बताया कि साफ सफ़ाई को लेकर हमारी पूरी तैयारियां है हमने पीने के पानी और बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है फसल लेकर आ रहे किसानों को कोई समस्या नहीं होगी।
टीम बेबाक