Chandrapur (Maharashtra): 6 साल के लंबे अरसे के बाद आखिरकार बैन हुए शराब की दुकानों को फिर से चंद्रपुर में खोला गया है, लेकिन शराब की दुकाने खुलतेहि यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई गई। मानो कोरोना पूरी तरह चंद्रपुर की आबोहवा से नदारद हो गया हो।
कोरोना के सेकंड वेव की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन कोरोना के तीसरे वेव का खतरा और उसमें भी डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा सिर उठा रहा है, जिसके मद्देनजर प्रशासन और सरकार उचित सभी उपाय कर रहे है, किंतु पिछले 6 साल से बैन किये हुए शराब के ठेके खुलने के साथ ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई गई, तो वही यहां लोगों के चेहरे से मास्क छूमंतर हो गए थे।
यहां लोग एक जगह पर कतार में खड़े हैं, यहां कतार में खड़े लोगों के चहरे पर मास्क नहीं दिखा। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर ही रही। कतार ऐसे लगी थी जैसे किसी मंदिर के सामने पूजा करने की लाइन लगी हो।
इस लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई गई। ये कतार चंद्रपुर के एक मयखाने के सामने लगी है। 2015 से यहां शराब के ठेके पूरी तरह बन्द कर दिए गए थे। किंतु अभी हाल ही में यहां शराब के ठेके फिर एक बार शुरू किए गए। जहां कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर प्रशासन पूरी तरह सुस्त नजर आई तो वहीं मदिरा प्रेमियों की ये लापरवाही कोरोना ओर डेल्टा प्लस वैरियंट को खुली चुनौती देने का काम कर रही थी।
टीम बेबाक