जमशेदपुर (झारखंड): भारतीय संस्कृति की रक्षा का हवाला देकर वैलेंटाइन डे पर जमशेदपुर के रमणीक पर्यटन स्थल जुबली पार्क में प्रेमी युगलों को खदेड़ने निकली हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा।
कइयों को लाठी से पिटाई भी हुई। पुलिस को लाठियां भांजते देख विरोध को निकले विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में से कई मौके से भागने में ही भलाई समझी तो कई जगहों पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई।
वैलेंटाइन डे को लेकर विरोद के उठते स्वर के मद्देनजर शहर की पुलिस सिटी एसपी के दिशा-निर्देश पर विधि-व्यवस्था को लेकर पहले से ही तैनात थी। इसी बीच बाइक सवार हिंदूवादी संगठन के लोग वैलेंटाइन डे का विरोध करने के क्रम में नारे लगाते हुए जुबली पार्क पहुंचे।
कार्यकर्ताओं द्वारा वैलेंटाइन डे को भारतीय संस्कृति के विरुद्ध बताते हुए जैसे ही प्रेमी युगलों को खदेड़ने का सिलसिला शुरू ही हुआ था कि पार्क में तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी को खदेड़ने शुरू किया।
वहीं विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता वैलेंटाइन डे को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए अड़े रहे तो दूसरी तरफ पुलिस कानून का हवाला देकर इन्हें खदेड़ती दिखी। पुलिस ने कई लोगों को लाठियों से पिटाई भी की। जिसके बाद विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ता पार्क से निकल जाने पर ही भलाई समझी।
टीम बेबाक