New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निकाय चुनाव (MCD Election) जोरों पर है। कल नामांकन की अंतिम तिथि है उसके बाद कोई भी प्रत्याशी नामांकन नहीं कर सकेंगे। साथ ही नामांकन पर्चों की जांच 16 नवंबर को की जाएगी और 19 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकता है। मतगणना सात दिसंबर को होगी और उसी दिन रिजल्ट भी आ जायेगा।
शाहदरा जिले के डी.सी. कार्यालय परिसर, नंद नगरी में निर्वाचन कार्यालयों में नामांकन की व्यवस्था की गई है। हर 2 ,3 वार्ड के लिए एक अलग रिटर्निंग ऑफिसर की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरे से लैश के साथ ही प्रत्याशियों के बैठने की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है।
SDM सीमापुरी मोहन कुमार से निकाय चुनाव (MCD Election) की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 218 सुंदर नगरी, वार्ड नंबर 219 दिलशाद गार्डन, वार्ड नंबर 220 नन्द नगरी के रिटर्निंग ऑफिसर होने के नाते उन्होंने तीनों वार्ड के लिए अलग-अलग नामांकन की व्यवस्था की है ताकि किसी भी तरह की परेशानी ना होने पाए।
उन्होंने बताया कि हमने जब जायजा लिया तो पाया कि लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। डी.सी. कार्यालय परिसर में पार्किंग बंद कर दी गई है ताकि अनावश्यक भीड़ और अव्यवस्था ना फ़ैल पाए।
दरअसल, परिसीमन लागू होने के बाद यह पहला निकाय चुनाव (MCD Election) 250 वार्डों के लिए हो रहा है। बता दें, दिल्ली एमसीडी चुनाव (MCD Election) में इस बार 22 वार्ड कम हो गए हैं। पिछली बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में 272 वार्ड पर मतदान हुआ था।