34.1 C
New Delhi
Wednesday, March 29, 2023

राजापुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के प्रधानमंत्री बने कार्तिकेय

Raebareli: भारतीय लोकतंत्र की प्रक्रिया को आसानी से समझाने के लिए राही ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय राजापुर में बाल संसद का गठन किया गया। शिक्षक अजय सिंह के प्रयास गठित बाल संसद का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल व विशिष्ट अतिथि एस. आर. जी. सदस्य शैलेन्द्र कुमार , ए.आर.पी. डॉक्टर विनीत त्रिवेदी, ए.आर.पी. अजय सोनकर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक राधेश्याम यादव ने किया।

अतिथियों के सामने विद्यालय के प्रधानमंत्री के रूप में कार्तिकेय ने शपथ ली। इसके अलावा उप प्रधानमंत्री के रूप में दीपांशी, गृहमंत्री पारुल, उप गृहमंत्री शिवांशी, शिक्षा मंत्री आर्यन, उप शिक्षा मंत्री अंजली, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री सोनम, उपस्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री ऊषा, व्यवस्था मंत्री आँचल, उप व्यवस्था मंत्री शिवम, जल एवं पर्यावरण मंत्री पुनीत कुमार, उप जल एवं पर्यावरण मंत्री विपिन, पुस्तकालय मंत्री मनीषा, उप पुस्तकालय मंत्री संजू, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री गायत्री और उपसांस्कृतिक एवं खेल मंत्री के रूप अजय कुमार ने शपथ ली।

इन सभी विजेताओं को बीईओ की तरऊ से प्रमाणपत्र दिए गए और उनको शपथ दिलाई गई। एस.आर.जी. शैलेन्द्र कुमार ने बाल संसद के प्रधानमंत्री को सम्मानित करने हेतु अपने साथ गिफ्ट लाए थे जिसे भेंट कर सम्मानित किया व शुभाशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम के द्वितीय सोपान में निपुण लक्ष्य प्राप्त 11 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके पहले ए. आर. पी. दिलीप कुमार द्वारा सभी 11 बच्चों की निपुण लक्ष्य ऐप पर टेस्टिंग की गई थी। आज सभी 11 बच्चों का माल्यार्पण कर एवं निपुण बालक व निपुण बालिका का बैच लगाकर एवं गिफ्ट देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल ने बाल संसद के सभी मंत्रियों को शुभकामनाएँ दी साथ ही निपुण लक्ष्य प्राप्त बच्चों को और आगे बढ़ने एवं अपने साथियों को प्रेरित करने के लिए कहा।

एस.आर.जी. शैलेन्द्र कुमार ने विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता की जमकर तारीफ की और विद्यालय स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। ए.आर.पी डॉक्टर विनीत त्रिवेदी एवं अजय सोनकर ने भी विद्यालय के प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की।

इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सन्तसेवक, रामदेव, प्रधानाध्यापक शिवबहादुर, बन्दना, माया देवी, ग्राम शिक्षा सैनिकों में अंकुर, अरविन्द, सुधा, सोनाली, अनीता एवं सभी अभिभावक गण उपस्थित रहे।

SHARE
Bebak Newshttp://bebaknews.in
Bebak News is a digital media platform. Here, information about the country and abroad is published as well as news on religious and social subjects.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

114,247FansLike
138FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

SHARE