Raebareli: स्कूल चलो अभियान के तहत इस समय परिषदीय विद्यालयों में नए बच्चों का नामांकन किया जा रहा है। अमावां ब्लॉक के जरैला विद्यालय ने गुरुवार को 100 से अधिक बच्चों का नामांकन करके ब्लॉक में नँबर एक पर पहुँच गया है। 100 से अधिक बच्चों का नामांकन होने पर शुक्रवार को प्रभारी बीईओ वीरेंद्र कनौजिया विद्यालय पहुंचे।
विद्यालय में प्रवेश कराने में अहम भूमिका निभाने वाले कक्षा सात के छात्र सुमित कुमार के साथ में केक काटकर लक्ष्य पूरा होने को सेलिब्रेट किया। छात्र सुमित कुमार का विद्यालय में नवीन नामांकन कराने में बहुत अहम भूमिका रही है।
बीईओ अमावां ने जरैला के स्टॉफ को बधाई देते कहा कि अभिभावकों ने आपके विद्यालय पर भरोसा जताते हुए प्रवेश कराया है, तो आप सबकी भी जिम्मेदारी बढ़ती है और आप लोगों को विद्यालय में बेहतर पढ़ाई का माहौल बनाना होगा। जिससे अगले साल यहाँ पर नवीन नामांकन वाले छात्रों का आंकड़ा और बढ़ सकें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी अमान्य विद्यालय संचालित नहीं होगा। अगर कोई विद्यालय ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर बल्ला के नोडल संकुल शिक्षक नीरज कुमार और पहाड़पुर के नोडल संकुल शिक्षक ब्रजेंद्र कुमार ने भी स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार की अब और जिम्मेदारी बढ़ती है कि वे लोग स्कूल में बेहतर माहौल बनाकर अपने क्षेत्र में एक नजीर पेश करें।
इस मौके प्रधानाध्यापिका शैल कुमारी, ओनई जंगल के प्रधानाध्यापक अफरोज, उषा कुमारी, राजेंद्र गुप्ता, वेद प्रकाश, अवनीश कुमार, हरविंदर, हरिचंद पांडेय, रितु, राम गोपाल, प्रेरणा अहिरवार, प्रवेश यादव, सुनीता यादव सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।