खास बातें
हलावन गांव के लोगों ने पेश की मिसाल, जन सहयोग से बना रहे लाखों की सड़क
कोई पत्थर तो कोई श्रमदान तो कोई अर्थदान देकर कर रहा है सड़क निर्माण में सहयोग
सरकार व प्रशासन के निष्क्रिय रवैये के चलते ग्रामाणों ने खुद तय की सड़क निर्माण की योजना
MP.Satna: यदि गांव के लोग विकास की उम्मीद सरकार से न करेंगे तो किससे करेंगे। सड़क, पानी व बिजली जैसी सुविधाओं की आस तो प्रायःहर एक मतदाता सरकार से ही करता है और ये मतदाता का हक भी है। लेकिन जब इन मूलभूत सुविधाओं की सतत मांग को बेहक समझ लिया जाता है तो देश को बनाने वाले गांवों का पौरुष जाग उठता है। फिर सत्ता और सियासत के वफादारों से ग्रामीणों का भरोसा उठ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक गांव का किस्सा बताने जा रहे हैं। जो न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरे गांव के लिए भी एक मिसाल है। दरासल इस गांव का नाम है हलावन। जो मध्यप्रदेश के सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील अंतर्गत स्थित है। इस गांव में सड़क की समस्या आज से नहीं बल्कि कई दशकों से चली आ रही है। कई बार इस समस्या की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आवाज भी उठाई लेकिन जिम्मेदार नुमाइंदों को ये आवाज कभी सुनाई नहीं दी। तो ग्रामीणों ने खुद जनसहयोग से 800 मीटर की सड़क महज तीन दिनों में बना डाली। अभी भी काम जारी है।
चार माह पहले ग्रामीणों ने जाम की थी सड़क तो मिला था आश्वासन
सड़क निर्माण कार्य में शामिल रवि कहते हैं कि आज से करीब चार माह पहले हम ग्रामीणों ने मिलकर बिरसिंहपुर सेमरिया मार्ग को जाम किया था। उस समय ग्रामीणों और पुलिस-प्रशासन के बीच झूमा-झपटी भी हुई थी। तब आधिकारियों ने हमे सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था। तुरंत कुछ दिनों बाद कच्ची सड़क पर मुरुम भी डलवाई गई थी। लेकिन बारिश में वे भी बह गई। फिर भी हमने मौसम खुलने के बाद पहल शुरू की। राहुल शुक्ला ने कहा कि आवेदन, निवेदन व प्रतिवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी किए पर कोई ठोस परिणाम सामने निकल कर नहीं आए। विधायक नीलांशू चतुर्वेदी ने बजट का हवाला देकर अपने हाथ खड़े कर दिए। एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने कहा कि ये हमारे विभाग का मामला नहीं है। तो हम सभी ग्रामीणों ने खुद जनसहयोग से सड़क बनाने का निर्णय लिया।
36 ट्राली पत्थर व एक लाख रुपए की लागत से बनी 800 मीटर की सड़क
हलावन मुख्य मार्ग तक के सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने एक लाख रुपए व 36 ट्राली पत्थर का प्रयोग करके 800 मीटर की सड़क का निर्माण किया है। अब सड़क निर्माण का कार्य हलावन ग्राम पंजायत के मुख्य मार्ग से मझिगवां ग्राम की ओर हो रहा है। यह सारा कार्य जन सहयोग किया जा रहा है। इस बीच ग्रामीण रोजाना योजना पूर्ण तरीके से श्रमदान भी कर रहे हैं। लक्ष्मी प्रसाद शुक्ला और राम चरण शुक्ला ने सड़क निर्माण कार्य के लिए करीब 36 ट्राली पत्थरों का सहयोग किया। वहीं नंदलाल दुबे ने सड़क निर्माण कार्य के लिए अपना ट्रैक्टर निःशुल्क डीजल के साथ दे दिया। गांव के लोग 10-11 सदस्यों की टीम बनाकर बारी-बारी से इस कार्य में सहयोग दे रहे हैं। टीम में गांव के बच्चे, बूढ़े व जवान सब शामिल हैं।
तरुण चतुर्वेदी, नई दिल्ली