34.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कोरोना मरीजों को वार्ड में दी जाए वीडियो कॉल की सुविधा

Haryana: कोरोना संक्रमण और संक्रमित मरीजों को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। हाईकोर्ट ने ये आदेश जारी किये हैं कि अब सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को अस्पताल के कोविड वार्ड में दाखिल मरीजों के लिए वीडियो कॉल की सुविधा उपलब्ध करवानी होगी। जिससे मरीज और उनके परिजन आपस में बातचीत कर सकें और मरीज के परिजन अस्पताल में दी जा रही व्यवस्थाओं को देख भी सकें। जिसके बाद हाईकोर्ट के इस आदेश का अस्पतालों में पालन होता हुआ भी नजर आने लगा है।

अंबाला के निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को उनके परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करवाई जा रही है। कोरोना की इस जानलेवा बीमारी से जंग लड़ रहे कोरोना संक्रमितों का मनोबल न टूटे और अस्पताल में अपने परिजनों की कमी महसूस ना हो इसके लिए हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है।

इस फैसले के मुताबिक, सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में कोविड वार्ड में दाखिल मरीजों को उनके परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करवाई जाएगी। इस फैसले के पीछे कोर्ट का नजरिया साफ़ है कि इस सुविधा के जरिए मरीजों के परिजनों को यह भी पता लग सके कि अस्पताल में किस तरह की व्यवस्थाएं दी जा रही है।

कोर्ट के आदेशों का अस्पतालों पर बखूबी असर हुआ है। जिसके बाद अंबाला के निजी अस्पतालों का जायजा लिया, जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ द्वारा कोविड वार्ड में दाखिल मरीजों की उनके परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करवाई जा रही थी। वीडियो कॉल पर डॉक्टर्स भी मरीजों के परिजनों से बात कर उन्हें मरीज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए नजर आए।

अस्पताल में दाखिल अपने परिजनों से मिलने आए लोगों ने अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से वह अपने परिजनों से नहीं मिल पाए लेकिन डॉक्टर्स ने उनसे वीडियो कॉल पर बात करवा दी है, जिससे वह काफी खुश हैं।

निजी अस्पतालों में मरीजों को अपने परिजनों के साथ वीडियो कॉल पर बात करने की सुविधा दे रहे अस्पताल के संचालकों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट के कंट्रोल रूम स्थापित करने के फैसले से उन्हें बहुत ख़ुशी है। लेकिन कोर्ट से फैसले से पहले ही वो मरीजों को परिजन के साथ वीडियो कॉल की सुविधा दे रहे हैं, ताकि मरीजों का मनोबल ना टूटे और उनके परिजन भी इस बात को लेकर संतुष्ट रहे कि अस्पताल में सही तरीके से इलाज चल रहा है।

टीम बेबाक

SHARE

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

114,247FansLike
138FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

SHARE