Uttar Pradesh: हमीरपुर (Hamirpur) जिले में आज सुबह प्रवासी मजदूरों से भरी एक रोडवेज बस (Roadways Bus) अनियंत्रित होकर डिवाइडर (Divider) से टकरा कर पलट गई, जिससे बस में सवार एक दर्जन मजदूर ज़ख्मी हो गये हैं। हाइवे में बस पलटते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
हमीरपुर (Hamirpur) जिला मुख्यालय के सिटी फॉरेस्ट (City Forest) के पास स्टेट हाइवे में आज सुबह नोएडा से 31 मजदूरों को लेकर महोबा जिले जा रही कौशांबी डिपो की रोडवेज बस (Roadways Bus) के चालक को झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार आधा दर्जन मजदूर जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन ने मजदूरों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है और अन्य मज़दूरों को दूसरी बस से महोबा (Mahoba) के लिए रवाना कर दिया है।
प्रवासी मजदूरों की बस पलटने की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में डीएम/ एसपी (DM/SP) सहित पूरा अमला घटना स्थल पर जा पहुंचा और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज कर उनका इलाज शुरू करवा कर खुद डीएम/ एस पी भी जिला अस्पताल में जाकर घायलों के इलाज का इंतजाम देखते रहे।
वहीं, बस के ड्राइवर ने बताया कि नींद की झपकी आने के कारण बस पलट गई और ये हादसा हो गया। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घबराये हुये यात्री अपना सामान लेकर टूटे शीशे से बाहर निकलते दिखे।
गौरतलब हो कि लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। कोई सड़क, कोई रेल मार्ग, कोई ट्रक पर बैठकर तो जिसे जो सुविधा मिल रही है वैसे ही निकल जा रहा है। जिसकी वजह सेआए दिन उनके साथ हादसे भी हो रहे हैं। आज बस पलटने की यह घटना भी इसी का उदाहरण है। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानी नही हुई है।
टीम बेबाक