प्रयागराज: जिले में यातायात पुलिस की सख्ती करने और जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी तमाम लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं और कानून का उल्लंघन करके खुद की जान जोखिम में डाल रहे है और अभी नियम का उल्लंघन करने वाले ऐसे ही लोगों ने 67 लाख 55 हज़ार रुपये से अधिक का जुर्माना भरा है।
ट्रैफिक पुलिस ने 1 माह चलाया अभियान
यातायात माह नवंबर में ट्रैफिक पुलिस के नियम का पालन करने के लिए विशेष अभियान चलाया था जिसमे स्कूल से लेकर सड़क पर वाहन चालकों को जागरूक किया गया था इसके बावजूद भी कुछ ऐसे भी लोग थे जो मनमानी करते रहे इस पूरे एक महीने में ट्रैफिक पुलिस ने 31 हजार 850 वाहनों का चालान करते हुए लाखों रुपये का शमन शुल्क वसूल किया है। शनिवार को रैली निकालकर यातायात माह का समापन किया गया।
डीआइजी बोले यातायात नियमों का जरूर करें पालन
सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में आयोजित समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि डीआइजी केपी सिंह ने कहा कि नियम का पालन करने से तमाम जिंदगी बच सकती है। हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट को बांधना और ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार चलने से नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होता है।
प्रतियोगितों के विजेताओं को डीआइजी ने किया पुरस्कृत
यातायात विषय पर पूर्व में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी एमवी कांवेंट इंटर कॉलेज के प्रिंसेज सिंह, खुशी और वैष्णवी गौर को डीआइजी ने पुरस्कृत भी किया। निबंध प्रतियोगिता में विजयी ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर के रवि सिंह, प्रशांत पांडेय और रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के आकाश पांडेय को भी पुरस्कार दिया गया।
वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश प्रताप सिंह, हंजल अंसारी, अरुण कुमार सिंह, टीएसआइ उमाकांत त्रिपाठी, प्रेमचंद्र मौर्या, डरू लाल, सुरेश चंद्र, रामानंद व रामशरण यादव, सूर्यभान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, एएसपी पूजा यादव, एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ समेत विभिन्न संगठन के पदाधिकारी व तमाम छात्र-छात्राएं भी शामिल रहीं।
टीम बेबाक