अमानक स्तर का 4200 किलो घी और अमानक स्तर की 4100 किलो चायपत्ती बरामद की गई है। फिलहाल मामले पर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस काला बाजारी से जुड़े तथ्य जुटाए जा रहे हैं।
Indore: इंदौर क्राइम ब्रांच, खाद्य एवं औषधि विभाग व भंवरकुआं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बीती रात को भवरकुआं थाना क्षेत्र में स्थित नकली घी बनाने वाली एक कंपनी पर छापामार कार्रवाई करते हुए 4200 किलो अमानक स्तर का घी और 4100 किलो अमानक स्तर की चायपत्ती बरामद की है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में मिलावट और एक्सपायरी डेट के घी पैकिंग कर बाहर के जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
करीब 27 लाख का जाली माल बरामद
बीते दिन इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा इलाके में स्थित श्रीरामपुर डेयरी इंडस्ट्री में लंबे समय से अमानक स्तर का मिलावटी घी का उत्पादन किया जा रहा है और एक्सपायरी डेट के घी को पैकिंग कर बेचा जा रहा है। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मौके से 4200 किलो अमानक स्तर का घी व अमानक स्तर की 4100 किलो चायपत्ती बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग 27 लाख रुपए बताई जा रही है। इधर, छापे की कार्रवाई के दौरान डेयरी के संचालक नरेंद्र गुप्ता व डेयरी मालिक मंजू अग्रवाल को गिरफ्तार कर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
इन जिलों में खपाया जाता था नकली माल
भंवरकुआं टीआई संतोष और खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुष्पक कुमार ने बताया कि कंपनी का संचालक मुंबई, वड़ोदरा जैसे शहरों की अलग-अलग कंपनियों से एक्सपायरी डेट का घी खरीदकर बाजार में नई पैकिंग कर अपने ब्रांड के नाम से मध्यप्रदेश के रतलाम, नीमच, देवास, हरदा, भानपुरा, भोपाल, शुजालपुर, शाजापुर, मक्सी, जबलपुर, मंदसौर, सीहोर, अशोकनगर और महाराष्ट्र के नागपुर, अकोला जैसे शहरों में माल भेजता था। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने के जुटी है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश बारीकी से कर रही है।
टीम बेबाक