खास बातें
- जिस वक्त कामिनी दिलीप को डेट कर रही थीं, उस वक्त वे शादीशुदा थीं
- कामिनी के भाई ने दिलीप कुमार को धमकी दी कि वे कामिनी से रिश्ता तोड़ लें
- दिलीप कुमार बस नहीं कामिनी भी बिखर गईं थी दिलीप से दूर होने के बाद
पहला प्यार और जिंदगी की पहली कमाई हर िकसी के लिए यादगार और खास होती है। क्योंकि जो मजा आनंद व उमंग लोगों को अपनी पहली कमाई और पहले प्यार में आता है वे मजा शायद दूसरी कमाई व दूसरे प्यार में नहीं आता है। फिर चाहे वे कोई फिल्म अभिनेता हो या खिलाड़ी हो या फिर कोई और आम शख्स। सबके लिए पहला प्यार हमेसा के लिए ऐहसास दिलाता है। वैसे तो दिलीप साहब की जिंदगी में प्रेमिकाओं की कोई कमी नहीं थी। लेकिन जो प्रेम उनका कामिनी से था शायद उसकी जगह ने किसी ने नहीं ली। हालांकि भले ही इन दोनों के दुनिया बसाने के ख्वाब अधुरे रह गए। लेकिन इनके प्यार व रोमांस के किस्से आज भी जिंदा।
दिल्ली। दिलीप कुमार और कामिनी कौशल का रोमांस 1948 में रिलीज हुई फिल्म ‘शहीद’ के सेट पर शुरू हुआ था। दोनों शादी की प्लानिंग भी करने लगे थे। जिस वक्त कामिनी दिलीप को डेट कर रही थीं, उस वक्त वे शादीशुदा थीं। दिलचस्प बात यह है कि जिससे कामिनी ने शादी की, वे उनकी बड़ी बहन के पति थे। दरअसल, कामिनी की बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी और उनका एक बच्चा था, जिसकी खातिर फैमिली के दबाव में कामिनी ने अपने जीजा बीएस सूद से शादी कर ली। जब कामिनी के भाई को इस बात का पता चला कि उनकी शादीशुदा बहन दिलीप कुमार को डेट कर रही है तो वे गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने दिलीप कुमार को धमकी दी कि वे कामिनी से रिश्ता तोड़ लें। इधर, कामिनी भी परिवार के खिलाफ नहीं जा सकती थीं।
कामिनी से जुदाई के बाद बिखर गए थे दिलीप कुमार
2014 में एक ग्लैमर मैगजीन से बातचीत में कामिनी ने कहा था कि वे मुझसे अलग होने के बाद बिखर गए थे। लेकिन हकीकत यह है कि हम दोनों ही बिखर गए थे। हम एक-दूसरे के साथ बहुत खुश थे। लेकिन क्या कर सकते थे? मैं यह कहकर किसी को (हसबैंड) धोखा नहीं दे सकती थी कि अब बहुत हुआ, मैं जा रही हूं। मैं अपनी दिवंगत बहन को क्या मुंह दिखाती। मेरे हसबैंड बहुत अच्छे इंसान हैं। वे समझते थे कि ऐसा क्यों हुआ? प्यार में कोई भी पड़ सकता है। फेमस उर्दू राइटर इस्मत चुगताई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दिलीप कुमार को जितना प्यार कामिनी कौशल से था, उतना कभी किसी और से नहीं हो पाया। कामिनी के बाद दिलीप की लाइफ में मधुबाला, वैजयंती माला, सायरा बानो और आसमा रहमान आईं। आसमा दिलीप साहब की दूसरी पत्नी थी, जिनसे शादी के दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया था और बाद में वे सायरा के पास लौट आए थे।
जब दिलीप साहब ने मुझे ब्लैंक लुक दिया तो मेरा दिल टूट गया
सालों बाद दिलीप कुमार और कामिनी कौशल का सामना 2013 में दिवंगत एक्टर प्राण के चौथे पर हुआ। दिलीप साहब वहां पत्नी सायरा के साथ पहुंचे थे। इस दौरान दिलीप साहब की चेयर ठीक कामिनी कौशल के बगल में लगी थी। तब दिलीप साहब 90 साल के थे और कामिनी 86 की। लेकिन दिलीप साहब कामिनी को पहचान नहीं पाए। 2014 में इंटरव्यू के दौरान कामिनी ने कहा था, जब दिलीप साहब ने मुझे ब्लैंक लुक दिया तो मेरा दिल टूट गया। दरअसल, उस वक्त तक उन्हें किसी को भी पहचानने में दिक्कत होने लगी थी। मुझे यह देख बहुत दुख हुआ और मैं वहां से दूर चली गई।
दिलीप साहब सिनेमा के मील के पत्थर रहेंगे
फिल्म अमिताभ बच्चन ने कहा था कि ‘भारतीय सिनेमा के इतिहास को हमेशा ‘दिलीप साहब से पहले’ और ‘दिलीप साहब के बाद’ के रुप में देखा जाएगा। जब आप किसी यात्रा को नापते हैं तो आप मील-स्तंभ नहीं हटाते। मील-स्तंभ चिरस्थायी होता है, चाहे आप मील की गिनती उसके पहले शुरु करें या उसके बाद करें।’
तरुण चतुर्वेदी, न्यूज एडिटर