कोरोना क्लीन बोल्ड होगा
कोरोना का भी विकेट गिर जाएगा
पवेलियन का नहीं उसका दुनिया से ही टिकट कट जाएगा
फिर से उड़ेगी धूल पिच पर
गेंद और बल्ले की जंग होगी जमकर
कोहली, रोहित, बुमराह पर होंगी निगाहें
दर्शकों के शोर से स्टेडियम गुंजायमान हो जाएगा
कोरोना का भी विकेट गिर जाएगा….
कोरोना खेल रहा टेस्ट मैच
गेंदबाज लगाने होंगे अनेक
कुछ तगड़ी बाउंसर मारनी होगी
90 डिग्री स्पिन करनी होगी
लक्ष्य कुछ भी हो उसे हासिल करना होगा
कुछ भी करके ये मैच जीतना होगा
कोरोना भागेगा रन लेने को
बस जडेजा जैसा थ्रो मारना होगा
कुछ को तो यॉर्कर से उड़ाना होगा
पास आए तो बैकफुट पर जाकर
स्क्वायर कट करना होगा
कवर, स्ट्रेट, पुल ड्राइव से
कोरोना भागेगा स्ट्राइक से
ध्यान रहे नोबॉल करने से बचना होगा
पांव क्रीज के अंदर ही रखना होगा।
लेखक- मनोज तिवारी