कुछ ही दिनों बाद 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए एक ऐसा एप तैयार किया गया है जिसके द्वारा चुनावों में रियल टाइम वोटिंग व काउंटिंग के साथ कैंडीडेट और वोटर सूची के बारे में जानकारी मिल सकेगी। Eci360 मोबाइल एप की सुविधा लुधियाना और जालंधर जिले के वोटरों को मिलेगी। सोमवार को सर्किट हाउस में लुधियाना के डीसी रवि भगत और जालंधर के डीसी केके यादव की अगुवाई में दोनों जिलों के हलकों के रिटर्निंग अफसरों को इसके बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पंजाब के एडिशनल चीफ इलेक्शन अफसर डिप्रवा लाकड़ा भी मौजूद थे। इस एप का प्रेजेंटेशन अब वो में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को देंगे और अगर वहां से अप्रूवल मिल जाता है तो इस एप को लॉन्च कर दिया जाएगा। अगर यहां कामयाब रहा तो फिर इसे ऑल इंडिया लेवल पर लागू किया जाएगा। डीसी कम जिला चुनाव अफसर रवि भगत ने कहा, इलेक्शन कमीशन ने यह जिम्मेदारी हमें दी थी। हमने दोनों तैयार कर दिए हैं। अब इलेक्शन कमीशन इसे देखेगा और वहां से मंजूरी मिलते ही इसे लुधियाना और जालंधर में इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि पूरे जिले के बजाय ट्रायल के तौर पर इसे कुछ जगहों में इसे लागू किया जाएगा। जैसे ही इलेक्शन कमीशन से अप्रूवल मिली, हम इसे लॉन्च कर देंगे।
पोलिंग बूथ और कैंडिडेट की मिलेगी जानकारी
यह मोबाइल एप Eci360 वोटरों और कैंडिडेट दोनों के लिए बड़ा फायदेमंद साबित होगा। वोटर इसके जरिए अपने पोलिंग बूथ के बारे में जान सकेंगे। वहीं, उन्हें चुनाव में खड़े कैंडीडेट्स और उनकी प्रॉपर्टी के बारे में भी जानकारी मिलेगी। वहीं, वोटिंग वाले दिन वोटिंग परसेंटेज के भी अलर्ट मिलेंगे जबकि काउंटिंग के दिन भी राउंडवाइज रिजल्ट देख पाएंगे। यही नहीं, वोटिंग के दिन लोगों को वोट डालने के लिए अलर्ट भी भेजे जाएंगे। कैंडीडेट्स भी इसके जरिए इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइंस देख सकते हैं।
ROnet से पोलिंग पार्टियों के रिजल्ट पर अफसर रखेंगे नजर
सर्किट हाउस में चुनाव मुलाजिमों और अफसरों के लिए बनाए वेब बेस्ड एप्लीकेशन ROnet के बारे में भी बताया गया। इसके जरिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर रिजल्ट तक अफसर निगरानी कर सकेंगे। इसके जरिए इलेक्शन कमीशन के इंडिपेंडेंट आब्जर्वरों को भी पल-पल की सूचना मिलेगी। वहीं, पोलिंग बूथ पर कोई खराबी, गड़बड़ी या किसी जरूरत के वक्त तुरंत इन्फॉर्मेशन सभी सीनियर अफसरों तक पहुंचेगी। अभी इसके लिए फोन करना पड़ता है।
टीम बेबाक