आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस का इंजन और 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 32 लोगों के मरने की खबर है। वहीं, 100 लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार रात 11 बजे हुआ। रेस्क्यू काम का जारी है। यह ट्रेन जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही थी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु और रेलवे बोर्ड के चैयरमैन मौके पर पहुंच रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, रेल मिनिस्ट्री के अफसरों ने पटरियों के साथ छेड़छाड़ करने की आशंका जताई है। रायगढ़ा की कलेक्टर पूनम गुप्ता के मुताबिक, हादसे में 32 लोगों की मौत हुई है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के पीआरओ जेपी मिश्रा ने सुबह आठ बजे बताया- ‘18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। इंजन के अलावा लगेज वैन, दो जनरल, दो स्लीपर, एक एसी 3 टीयर और एक एसी 2 टियर कोच पटरी से उतर गए। रायगढ़ा और विजयनगरम एडमिनिस्ट्रेशन रेस्क्यू के काम में लगा हुआ है।’
#WATCH Visuals from the Hirakhand express derailment site in Kuneru (Vizianagaram, Andhra Pradesh), 23 dead and 36 people injured. pic.twitter.com/7MQrTREsCy
— ANI (@ANI) January 22, 2017
मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम
रायगढ़ा के सब-कलेक्टर मुरलीधर स्वैन के मुताबिक, करीब 100 लोग जख्मी हुए हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। घायलों को पार्वतीपुरम और रायगढ़ा के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मौके पर 4 रिलीफ वैन भेजी गई हैं। ट्रेन में 22 कोच लगे हुए थे।
रेल मिनिस्ट्री के मुताबिक, खुद रेल मंत्री हालात पर नजर रख रहे हैं। सीनियर अफसर तुरंत मौके पर पहुंच गए। रेलवे के स्पोक्सपर्सन अनिल सक्सेना के मुताबिक, ‘मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। मामले की जांच कराई जाएगी, तभी हादसे की वजह सामने आएगी।’ रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना में मृतकों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार, जबकि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये बतौर मुआवज़ा देने का ऐलान किया है। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, मेरी संवेदनाएं हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के साथ हैं। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घायलों को तुरंत मदद मुहैया कराई जा रही है।
Kuneru (Vizianagaram, Andhra Pradesh): Visuals of the damaged railway track at #HirakhandExpress derailment site. pic.twitter.com/m1V86vMbgX
— ANI (@ANI) January 22, 2017
कई ट्रेनों के रूट बदले गए
रेल ट्रैफिक पर असर पड़ा है। हादसे के चलते कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। पैसेंजर्स को लाने के लिए 5 बसों की व्यवस्था की गई है। कुनेरू स्टेशन रायगढ़ा से 35 किलोमीटर दूर विजयनगरम में है। यह इलाका नक्सलवाद से प्रभावित है। फिलहाल इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
रायगढ़ामें हेल्पलाइन नंबर
बीएसएनएल लैंडलाइन नंबर: 06856.223400, 06856.223500
मोबाइल: 09439741181, 09439741071
एयरटेल: 07681878777
विजयनगरम में हेल्पलाइन नंबर
रेलवे नंबर: 83331, 83333, 83334,
बीएसएनएल लैंडलाइन 08922.221202.
खुर्दा कंट्रोल: 0674 2490670
भुवनेश्वर स्टेशन: 06742543360
बहरामपुर स्टेशन:06802229632
टीम बेबाक