Ambala: वैक्सीनेशन के मामले में हरियाणा के अंबाला जिला ने नया आयाम स्थापित किया है। अंबाला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 101% एलिजिबल जनसंख्या 7 लाख 90 हजार को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वही दूसरी डोज भी 50 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को लगाई जा चुकी है। पिछले 3 दिनों के मेगा वैक्सीनेशन कैंप में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 73 हजार वैक्सीन डोज लगाई गई जिन लोगों ने अभी तक दूसरी डोज नही लगवाई ऐसे लोगों को स्वास्थ्य विभाग सक्षम कर्मचारियों के माध्यम से कॉलिंग कर रहा है। कोरोना की तीसरी संभावित लहर से पहले केंद्र व राज्य सरकारें ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीनेट करने में लगी हुई है। वही हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर सप्ताह मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है हरियाणा का अंबाला जिला शुरू से ही वैक्सीनेशन के मामले में अव्वल जिलों में शामिल रहा है।
दूसरी डोज लगवाने वालों का आंकड़ा 50 प्रतिशत पार
अब अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने एक नया मुकाम हासिल करने में सफलता हासिल की है। दरअसल अंबाला में अभी तक 12 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। जिनमे से अंबाला की वैक्सीन एलिजिबल संख्या 7 लाख 90 हजार को पहली वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस प्रकार अंबाला की 101% एलिजिबल जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, तो वहीं दूसरी डोज लगवाने वालों का आंकड़ा 50 प्रतिशत पार कर चुका है। ज्यादा जानकारी देते हुए सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कोविन पोर्टल के अनुसार अब तक जिला में 12 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिनमें से लगभग 8 लाख पहली और 4 लाख दूसरी डोज शामिल है।
अन्य लोगों को खोजकर वैक्सीन लगाई जा रही
स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले 3 दिन मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई थी। जिसमे करीब 73 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा गली मोहल्लों,धार्मिक स्थलों, मेलों, सब्जी व फल मंडियों में ,भिखारियों ओर रेहड़ी फड़ी वालों व अन्य लोगों को घूम घूम कर वैक्सीन लगाई जा रही है।
टीम बेबाक