New Delhi: लॉकडाउन (Lockdown) के कारण अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेलवे (Railway) ने बड़ी पहल करते हुए श्रमिक स्पेशल (Sharamik Special Train) ट्रेनें चलाईं, जिसमें 80 फीसदी ट्रेनें यूपी और बिहार के लोगों के लिए चलाई गई।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव (Vinod Kumar Yadav) ने बताया कि करीब 2600 से ज्यादा श्रमिक ट्रेनें (Sharamik Special Trains) विभिन्न राज्यों में चलाई गई और 26 लाख से ज्यादा यात्रियों को उनके घर पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि 80 फीसदी ट्रेनें यूपी और बिहार के लिए चली।
उन्होंने बताया कि श्रमिक दिवस (Labor Day) यानी 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें (Sharamik Special Trains) शुरू की गईं थी। इस यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को मुफ्त भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। ट्रेनों और स्टेशनों में स्वच्छता प्रोटोकॉल (Hygiene Protocol) का पालन किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का भी पालन कराया जा रहा है।
वहीं, गृह मंत्रालय ने कहा कि अब तक 35 लाख से ज्यादा मजदूर घर जा चुके हैं। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्ताव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं। राज्यों को इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं। 24 घंटे हेल्पलाइन और नॉडल ऑफिसर (Nodal Officer) नियुक्त किए गए हैं। राज्यों को प्रवासी मजदूरों को जानकारी देने को कहा गया है। इसके साथ ही, सभी जरूरी चीजों के इंतजाम कर रहे हैं और राज्यों को इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं। इस समय प्रतिदिन 150 से ज्यादा ट्रेनें चल रही हैं।
रेलवे (Railway) की तरफ से पहले से ही देशभर में कोरोना लॉकडाउन के चलते फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को निकालने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें (Sharamik Special Trains) चलाई जा रही हैं और 15 जोड़ी स्पेशल पैसेंजर्स ट्रेनें (Special Passangers Trains) दिल्ली से 15 अलग जगहों के लिए चल रही हैं। हालांकि, रेल मंत्रालय ने यह भी घोषणा की है कि वे 1 जून से करीब 200 ट्रेन शुरू करने जा रहे हैं, जिसकी बुकिंग 21 मई से शुरू कर दी गई।
इससे पहले, रेलवे ने टिकट को आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के अलावा टिकट काउंटरों को बुक करने की सुविधा दे दी। पहले केवल आईआरसीटीसी (IRCTC) से ही बुकिंग (Booking) की सुविधा दी गई गई थी। इन ट्रेनों की टिकट की बुकिंग अब कम्प्यूटराइज्ड पीआरएस केन्द्रों, डाकघरों, यात्री टिकट सुविधा केन्द्रों के साथ-साथ आईआरसीटीसी के मान्यता प्राप्त एजेंटों और सामान्य सेवा केन्द्रों से भी कराई जा सकती है। भारतीय रेल ने कहा है, इन ट्रेनों में अग्रिम सीटें आरक्षित कराने की अवधि सात दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दी गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा के बाद पूरे देश में लगभग 1.7 लाख सीएससी सेंटरों (CSC Centers) पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई।
टीम बेबाक