Rajasthan: कोरोना महामारी के चलते करीब नौ माह तक बंद रहने के बाद राजस्थान में स्कूल और कॉलेज सोमवार से खुलेंगे। 21 मार्च 2020 को प्रदेश की स्कूलों में अंतिम बार घंटी बजी थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश को कोरोना ने अपनी ऐसी जद में लिया कि स्कूलों की घंटियां ही नहीं बज पाईं।
पहले लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला लिया गया और इस बीच पूरे 9 महीने से अधिक हो गए। पिछले 15 दिनों से प्रदेश में कम होते कोरोना प्रकोप और वैक्सीन के शुभारंभ के बाद एक बार फिर से प्रदेश में स्कूल खुलेंगे। फिलहाल कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।
कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन ने इंसानों के लिए राहत दी है। मगर राजस्थान में बेजुबानों पर बर्ड फ्लू का कहर अभी जारी है। 32 जिलों में 5 हजार से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के 33 जिलों में 17 जिलो में बर्ड फ्लू अपने पैर पसार चुका है। मृतकों में सबसे अधिक मौत कौओं की हो रही है। मगर खतरा यह भी है कि अन्य पक्षियों में भी बर्ड फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है। पक्षियों की मौतों का सिलसिला रोकने में अब तक नाकाम रहे पशुपालन विभाग के अधिकारी अब मौसम में बदलाव का तर्क दे रहे हैं।
टीम बेबाक