Ranchi: प्रलय मचाने पर आमादा कोरोना वायरस (Corona virus) के जिद को धरती के विज्ञान का असफल होना ही मनुष्य को भगति-भाव से जोड़ता है। इस कोरोना काल मे जहां मनुष्य के पास तमाम धन-दौलत होने के वावजूद अपने अपने घरों में असहाय पड़े हैं, जिनको इंतजार है दुनिया के वौज्ञानिकों के कमाल का। जिन्हें भरोसा है कि इस वायरस का दवा बनेगा और इस अनजानी अनसुलझी बीमारी से निजात मिलेगी। मगर अब तक वौज्ञानिकों का मात्र दावा ही सामने आया।
झारखंड, बिहार, बंगाल और उड़ीसा में मन्नतों के लिए 100 प्रतिशत पूर्ति की कसौटी पर उतरने वाली जमशेदपुर, झारखंड-बंगाल सीमा रेखा पर स्थित बाबा हाथी खेदा (Baba hathi kheda) मंदिर के मुख्य पुजारी का आदेश और भगवान पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दवा बनाने में असफल होने वाले वैज्ञानिकों को भगवान ज्ञान देंगे और फिर बनेगा कोरोना संकट मेडिसिन।
कोरोना वायरस से लाचार भक्त घरों में हैं बैठे
यहां दिन प्रति दिन समस्या घटने के बजाए बढ़ती ही दिख रही है। ऐसे स्थिति में भक्ति प्रधान देश भारत के भक्त मंदिरों की घंटियां नहीं बजा पा रहे ना ही मंदिरों में भगवान के सामने प्राथना ही कर पा रहे है। मंदिरों में सन्नाटा पसरा है। बस एक उम्मीद और एक आस मात्र की डोर से बंधे भक्त भगवान को अपने मन मंदिर में पूजा कर रहे।
हर भक्त की मन्नत यहां होती है पूरी
प्रति दिन अपने मन्नतों के लिए हजारों भेड़ की बलि स्वीकार करने वाले ठाकुर बाबा हाथी खेदा का यह अदभुत मंदिर जहां भगवान की कोई प्रतिमा नहीं है। अगर है तो सिर्फ पिंड स्थान जिसका इतिहास पुजारी के अनुसार लिखित रूप में लगभग 350 वर्षों का है, जो श्याद कई कालों से पूजे जाते होंगे।
यह मंदिर जमशेदपुर के बोड़ाम प्रखंड भुला एक गांव में स्थित है। जहां के पुजारी से कोरोना काल मे बंद मंदिर और भगवान की आस्था के बारे में पूछा गया तो पता चला बाबा भक्तों के मन्नतों को अवश्य करते है पूरी। जहां महिलाएं आती तो है मगर यहां का प्रसाद नहीं खाती हैं।
भेड़ों की दी जाती है यहां बलि
यहां के पुजारी बताते हैं प्रति दिन हजारों भेड़ो की बली चढ़ाने वाला यह मंदिर कोरोना वायरस के डर से बंद है। जिसके फलस्वरूप तमाम भक्तों को आदेश दे दिया गया है कि घर से भगवान को याद करें और घर मे रह कर कोरोना को भगाए। वहीं जब कोरोना मेडिसिन में असफलता पर विज्ञान पर सवाल किया गया तो पुजारी ने बताया हम नहीं शास्त्र कहता है जहां सब फेल हो जाते है तो भगवान का ज्ञान ही रस्ता बनाता है तो ठाकुर बाबा हाथी खेदा अब भारत में कोरोना दवा बनाने वाले वैज्ञानिकों को ज्ञान देगा और इस महामारी से छुटकारा मिलेगा।
टीम बेबाक