Gorakhpur यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसा है. गोरखपुर में उन्होंने ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि सालार मसूद की मानसिकता वाले ओवैसी से राजनीतिक स्वार्थवश गठबंधन करने वाले 2022 के चुनाव के पहले राजभर समाज की बस्तियों में नहीं घुस पाएंगे. उन्होंने मौनी अमावस्या पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के डुबकी लगाने पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी के जमाने में लोग मंदिर भी जा रहे हैं और डुबकी भी लगा रहे हैं.
गोरखपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा. राष्ट्र वीर महाराजा सुहेल देव का नाम जोड़कर पार्टी बनाते हैं. दूसरी तरफ महाराजा सुहेल देव के सम्मान के साथ समझौता करते है.
राजनीति के स्वार्थ में सालार मसूद की मानसिकता को आगे बढ़ाने वाले ओवैसी जैसे लोगों से तालमेल और गठबंधन कर रहे हैं. राजभर समाज ने फैसला किया है. 2022 आ रहा है. आप देखेंगे कि वे लोग राजभर समाज की बस्तियों में भी नहीं घुस पाएंगे. राजभर समाज ये कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता कि महाराजा सुहेलदेव के सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ हो. बीजेपी का दरवाजा हमेशा के लिए ऐसे लोगों के लिए बंद है.
मौनी अमावस्या पर प्रियंका गांधी के डुबकी लगाने को उन्होंने बदले हुए भारत की तस्वीर बताया. उन्होंने कहा कि लोग मंदिरों तक नहीं जाया करते थे. मोदीजी का जमाना आया है. तो लोग मंदिर भी जा रहे हैं. इसके साथ ही डुबकी भी लगा रहे हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस