New Delhi: देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर भारतीय झींगे यानी प्रॉन फिश के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। अभी तक मांग के अनुपात में कम उत्पादन होने की वजह से लोगों में अपने इस लजीज मछली के लिए उन्हें महंगी कीमत चुकानी पड़ती थी।
वहीं, विदेशों में मांग की आपूर्ति नहीं कर पाते थे। इसी को देखते हुए केंद्र में इसका उत्पादन बड़े पैमाने पर उत्तर भारत मे बने मीठे पानी के तालाबों में करने जा रही है।
केंद्रीय मत्स्य और पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि भुवनेश्वर के सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ फ्रेश वॉटर एक्वाकलचर यानी (CIFA ) ने स्केम्पी नाम की झींगे की खास प्रजाति विकसित किया है। जिसे उत्तर भारत के मीठे पानी के तालाबो में बड़े पैमाने पर उत्पादन करने की योजना है।
केंद्र सरकार की योजना है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के करीब 2लाख एकड़ बंजर जमीन में इसकी फार्मिंग की जाए। इसको लेकर मस्तय मंत्रालय ने इन राज्यों को सम्पर्क किया है। जिससे झींगे की खेती बड़े पैमाने पर की जा सके।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में प्रॉन दक्षिणी भारत के कोस्टल बेल्ट में इसकी फार्मिंग होती है। वहीं, देश से सालाना 40 हज़ार करोड़ की एक्सपोर्ट मार्किट में 70 फीसदी हिस्सेदारी झींगे की है।
वही हॉल ही में गिरिराज सिंह के मंत्रालय कर द्वारा लांच की गई प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत आने वाले 5 सालों के लिए 25 हज़ार करोड़ के निवेश की योजना है। जिसके तहत उतर भारत के राज्यो में झींगे की मांग को पूरा करने और यहां के किसानों के लिए उनकी आय बढ़ाने की योजना है। इन योजना के तहत राज्यों को सीड, हेचरी, ट्रेनिंग, मार्किट मुहैया कराने में मदद करेगा।
टीम बेबाक