Jammu: जम्मू के कठुआ में पशु तस्करी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने कठुआ से कश्मीर की ओर तस्करी कर ले जाए जा रहे 9 जानवरों को पकड़ा है। हैरान करने की बात ये है कि इन पशुओं की तस्करी एक पानी के टैंकर के जरिये की जा रही थी।
जम्मू-कश्मीर में पशु तस्करी के मामले हमेशा सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार जो पशु तस्करी का मामला सामने आया है उसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, कठुआ पुलिस ने पहली बार अनोखे तरीके से पशुओं की तस्करी कर रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह पानी के टैंकर के जरिये जम्मू से हाईवे के जरिये कश्मीर पहुंचने की फिराक में था। इसके लिए बाकायदा पानी के टैंकर को मॉडिफाई किया गया था और टैंकर को पीछे से बड़ी सफाई से काट कर उसमें जानवरों को अंदर डालने का रास्ता बनाया गया था। इतना ही नही टैंकर में बाकायदा पशुओं को रखने के लिए मिट्टी और खाने के लिए चारा भी रखा गया था।
पुलिस के पास ऐसी जानकारी थी कि कुछ लोग ट्रक के जरिये पशुओं की तस्करी कर सकते हैं। जानकारी को देखते हुए पुलिस ने कठुआ के सतके चक इलाके में नाक लगाया हुआ था। ऐसे में जब ट्रक ड्राइवर ने इस नाके को देखा तो वो पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से फरार हो गया। शक होने पर पुलिस ने पानी के टैंकर की बारीकी से जांच की तो टैंकर का पीछे हिस्सा खोलते ही पुलिस भी भौचक्की रह गई।
पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से पशु तस्करी के इस तरह कुछ अनोखे मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले पशु तस्कर एक स्कार्पियो गाड़ी में भी कुछ इसी अंदाज में 3 पशुओं की तस्करी करते हुए पकड़े गए थे। ऐसे में लगातार सामने आ रहे इस तरह के मामलों के बाद पुलिस ने भी हाईवे पर नाको की संख्या बड़ा दी है और नाके पर तैनात पुलिस वालों को इन अनोखी पशु तस्करी की वारदातों पर नज़र रखने की हिदायत दी है।
टीम बेबाक