New Delhi: डीजल-पेट्रोल लागातार महंगा हो रहा है। जिससे अब इन दोनों इंधनों से चलने वाली गाड़ी चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। साथ ही इन दोनों वाहनों से प्रदूषण भी बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। राजधानी दिल्ली को तो दुनिया की एयर पॉल्यूशन कैपिटल तक का दर्जा दिया जाता है। ऐसे में जरूरी है इलेक्ट्रिक वाहन की, जो टेक्नालॉजी अत्याधुनिक तो हो ही लेकिन इतना सस्ता भी हो जो आम आदमी की जेब पर भारी न पड़।
इसी को देखते हुए आईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप ने तैयार किया है HOPE EV। यह कहने के लिए तो एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर है, साथ ही इसमें कई खासियत भी है जो इसे बाजार के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुदा बनाता है। वहीं इसकी कीमत 50000 से भी कम है और सबसे बड़ी usp है इसकी माइलेज, जो प्रति किलोमीटर दूरी तय करने के लिए सिर्फ 20 पैसा खर्च करता है।
आईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप के तहत आदित्य ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने में 3 साल लगाए। अब इसमें कई खासियत तो ऐसी है, जो आपको हाई एंड गाड़ियां में भी नहीं मिलती है। वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इसके लिए अलग से चार्जिंग स्टेशन तक जाने की जरूरत नहीं। इस वाहन को किसी भी बिजली के सॉकेट में लगाकर 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि एक बार इसे फूल चार्ज करने के बाद इसे आप 75 किलोमीटर तक नॉनस्टॉप चला सकते हैं। इसकी बैटरी पोर्टेबल है यानी अगर आपके पास दो बैटरी है तो एक से स्कूटर चलाइए दूसरे को चार्ज पर लगाइए।
यह इलेक्ट्रिक व्हीकल इको फ्रेंडली तो है ही, लेकिन अगर आपका मन स्कूटी चलाते-चलाते साइकिलिंग का करें तो यह एक साइकिल की तरह भी चल सकती है। वह भी बेहद एडवांस टेक्नोलॉजी से। क्योंकि इसे इंटरनेट अनेबल बनाया गया है इसमें सॉफ्टवेयर अपग्रेड का ऑप्शन है और मशीन लर्निंग की तरह यह सीख लेता है कि आप कैसे वाहन चलाते हैं।
इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की ये हैं खासियतें
1 किलोमीटर दूरी तय करने में लगते हैं सिर्फ 20 पैसे
4 घंटे चार्ज कर, 75 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है
शहर की ट्रैफिक को देखते हुए तीन तरह की हेयर भी बनाए गए हैं
पार्किंग असिस्टेंट के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर में ही रिवर्स का ऑप्शन है
युवाओं को देखते हुए इस स्कूटी में फोन होल्डर और फोन चार्जिंग पॉइंट है
आप अपने फोन को इसके साथ सही से अनेबल कर सकते हैं, जिसके बाद लोकेशन, स्पीड, ड्राइविंग, हैंडलिंग आदि सभी का अपडेट रख जा सकते हैं। अगर इस इलेक्ट्रिक वहीकल को स्कूटी टैक्सी की तरह यूज किया जाए तो, ऐसी 200 स्कूटी की लोकेशन स्पीड और हैंडलिंग को मॉनिटर किया जा सकता है।
टीम बेबाक