New Delhi: देश में जारी किसान आंदोलन के बीच किसान रिलांयस और जियो का भी पुरजोर विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब रिलांयस और जियो के विरोध की आपदा को अन्य कंपनियों ने अपने लिए अवसर बना लिया है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हरियाणा-पंजाब बॉर्डर के शंभु टोल प्लाजा से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि रिलायंस और जियो के लिए जो वक्त आपदा से कम नहीं है उस वक्त को विरोधी कंपनियां अवसर के रूप में देख रही हैं।
दरअसल, हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित शंभु टोल प्लाजा बीते लगभग 2 सप्ताह से किसानों का आंदोलन निरंतर जारी है। इसी बीच जगह जगह किसान जियो और रिलायंस के प्रोडक्ट्स का भी विरोध कर रहे हैं। ऐसे में अब जियो को छोडकर किसान व किसान समर्थक लोग अन्य मोबाईल नेटवर्क कंपनियों में अपने मोबाइल सिम पोर्ट करवा रहे हैं।
ऐसे में ये वक्त रिलायंस और जियो के लिए किसी आपदा से कम नहीं है, लेकिन इसी आपदा के वक्त को अन्य कंपनियां अब अवसर के रूप में देख रही हैं। बता दें कि शंभु टोल प्लाजा पर अब रिलायंस के विरोध का फायदा उठाने के लिए मोबाईल नेटवर्क कंपनियों ने किसानों ने धरने के बीच ही अपने स्टॉल लगा दिए है, ताकि धरने में बैठे या फिर वहां आने वाले लोगों के सिम आसानी से पोर्ट किये जा सके।
ये स्टॉल लगाने वाले कंपनियों के कर्मियों की माने तो रोजाना उनके 1-1 काउंटर पर 25 से 30 सिम जियो से दूसरी कंपनियों में पोर्ट किये जा रहे हैं और शंभु बॉर्डर पर ऐसे एक नहीं बल्कि 4 से 5 काउंटर बनाए गए हैं जिन पर रोजाना लगभग 100 सिम पोर्ट किये जा रहे हैं।
रिलायंस और जियो के खिलाफ किसानों की नाराजगी और किसानों के विरोध का असर अब नजर आ रहा है। शंभु बॉर्डर पर सिम पोर्टिंग के लिए आ रहे लोगों ने बताया कि वो अपने साथ साथ परिवार के भी सिम जियो से अन्य कंपनियों में पोर्ट करवा रहे हैं।
टीम बेबाक
I want to express some thanks to this writer for rescuing me from this particular trouble. Because of searching throughout the online world and seeing tips which are not productive, I believed my life was over. Being alive devoid of the solutions to the issues you have solved by way of your main website is a crucial case, as well as the ones which might have in a negative way affected my entire career if I hadn’t noticed your web site. The mastery and kindness in handling a lot of things was crucial. I don’t know what I would’ve done if I hadn’t come across such a solution like this. I’m able to at this moment look ahead to my future. Thank you very much for your expert and amazing help. I will not think twice to endorse your blog post to anyone who ought to have support on this topic.