Jharkhand: जहां एक और वैश्विक महामारी कोविड- 19 से पूर्व विश्व हलकान है। लोग इस बीमारी के भय से आत्महत्या तक करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ अपराधी ऐसे हैं, जो इस बीमारी को अपने लिए अवसर मान इसका पूरा पूरा लाभ उठाने में जुटे हैं।
एक ऐसा ही दृश्य धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में देखने को मिला। जहां इलाजरत एक कोरोना संक्रमित मरीज अपने वार्ड में ही शराब और कबाब का लुत्फ उठाता नजर आया। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह संक्रमित अपराधी हथकड़ी लगे हाथों से ही शराब और कबाब की दावत उड़ा शासन प्रशासन की मखौल उड़ाता दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल इसके चौंका देने वाली इन तस्वीरों पर गौर करे तो यह कोरोना संक्रमित इलाजरत अपराधी अपने बेड के आगे लगे एक मेज के सामने बैठा है। इसके मेज पर दावत की सारी चीजें रखी है और यह हथकड़ी लगे हाथों से एक तस्वीर में अपने ग्लास में महंगी शराब परोसता दिखाई दे रहा है तो दूसरी तस्वीर में इसने शराब को अपने सर के पास उठा बड़े ही गर्व से तस्वीरें खिंचाता नजर आ रहा है। मानो यह किसी ‘बार एंड रेस्टोरेंट‘ में बैठ कर पार्टी मना रहा हो।
इस तस्वीर पर अगर ध्यान दें तो इस शख्स के ठीक पीछे सलाइन चढ़ाने वाले स्टेंड पर दो और हथकड़ियां लटक रही है, उसे पास वाला बेड भी किसी मरीज के लिए तैयार नजर आ रहा है, लेकिन उस बेड पर कोई दिखाई नही दे रहा। जबकि एक हथकड़ी इस अपराधी के हाथों में लटक रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि इस वार्ड में अपराध से जुड़े कोरोना मरीजों को ही रखा जाता है। पर इसके अलावा भी इस वार्ड में कोई है, जो इसकी इस हरकत की तस्वीरें निकाल रहा है। अब वो कोई यहां भर्ती कोरोना का मरीज, अस्पताल कर्मचारी है या पुलिसकर्मी है यह तो जांच का विषय है।
लेकिन हां इतना जरूर है इसके साथ जो भी शख्स मौजूद है वो इसे यह सब करने में मदद जरूर कर रहा है। साथ ही पुलिस के निगरानी में यहाँ इलाजरत इस अपराधी को दारू और दावत उड़ाने के लिए इतने पकवान कहाँ से और किसने उपलब्ध कराए यह भी बड़ा सवाल है।
दरअसल, कोविड अस्पताल में बेखौफ दारू- मुर्गा का पार्टी करता यह कोरोना संक्रमित अपराधी कतरास के शिव मोहल्ला का रहने वाला संटू गुप्ता है। इसके ऊपर रंगदारी, नही देने पर वहीं के एक मां-बेटे को बुरी तरह से पीटने और छेड़खानी करने का आरोप कतरास थाने में दर्ज किया गया है। लेकिन जेल भेजने के पूर्व कोरोनकाल में नियम सम्मत इसकी कोरोना जांच कराई गई। जिसमें यह शख्स कोरोना पॉजिटीव पाया गया था। जिसके बाद इसे धनबाद के कोविड- 19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जहां से इसके बेखौफ और आश्चर्य से भर देने वाली करतूतों की ये तस्वीरें सामने आई है।
वहीं, तस्वीरें वायरल होने के बाद जिला प्रशासन के साथ साथ सूबे की हेमंत सरकार के भी होस उड़ गए है। जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रशासन को मामले की जांच कर अविलंब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है।
टीम बेबाक