Jaipur: सारे मिथ को तोड़ते हुए कोरोना एक बार फिर से गर्मी के चढ़ते ही विस्फोटक अंदाज में पूरी दुनिया में अपना पैर पसारना शुरू कर दी है। देश में भी कोरोना की स्थिति भायवाह हो चुका है। राजस्थान में मानो कोरोना का विस्फ़ोट ही हो रहा है। कोरोना हर आने वाले दिन बीते दिन का रिकॉर्ड तोडने पर आमादा है।
गुरुवार को प्रदेश में 1350 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। जिनको को लेकर साल के सर्वाधिक आंकड़े का दावा किया जा रहा है। मगर शुक्रवार आये 1422 मामलों ने साल का नया रिकॉर्ड बना दिया। जिस तरह तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं आगे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ना तय माना जा रहा है। इनमें 93 प्रतिशत ए सिंटोमेटिक मरीज आ रहे।
अगर राजस्थान के प्रमुख शहरों की बात करें तो लोग जैसा लग रहा है कि कोरोना को अब किसी सूरत में लेने के लिए तैयार ही न हो। जयपुर जैसे शहरों में बस में यात्रा करने वाले लोग मास्क नहीं लगाते हैं। कंडक्टर तक मास्क नहीं लगाते हैं। ऐसे में कोरोना का कहर ज्यादा होना लाजमी है।
राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक साबित हो रही है। राजस्थान में कोरोना सुपर एक्टिव मोड में पहुंच गया है। 10 दिन में संक्रमण के केस तीन गुना बढ़ गए। प्रदेश में शुक्रवार को 1422 संक्रमित मरीज मिले। जयपुर में 20 दिन में तीन गुणा बढ़ रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज 20 दिन में 427 से 1734 हुए।
ए सिंटोमेटिक मरीजों ने खतरा बढ़ा दिया है। 93 प्रतिशत ए सिंटोमेटिक मरीज सामने आ रहे हैं। ए-सिम्प्टोमैटिक केसेस के बढ़ने से अब सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा गयी है, क्योंकि अब कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की पकड़ में भी नहीं आ रहा है। धरातल पर सरकार के सारे दावे झूठे साबित हो रहे है। न सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है और न ही रात्रि कर्फ्यू कारगर साबित है। लोगों की लापरवाही बेलगाम हो चुकी है और प्रशासन बेबस नजर आ रहे है।
राजस्थान कोरोना विस्फोट के मुहाने पर बैठा है। सरकार की सख्ती कागजों तक सिमटी है। लापरवाही बेलगाम है, जिसका नतीजा कोरोना विस्फ़ोट के रूप में सामने आ रहा है। यही वजह है राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक साबित होती जा रही है। प्रदेश में 1 मार्च को 476 केस मिले थे। जो 1 अप्रैल को 1350 तक पहुंच गए। उंसके बाद ये आंकड़ा 2 अप्रैल को 1422 पर आ गया। यह इस साल का सर्वाधिक आंकड़ा है। जयपुर में भी इस साल सर्वाधिक 242 केस गुरुवार को सामने आये थे।
प्रदेश में एक्टिव केस फिलहाल 10484 हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2 मौत, प्रदेश में अब तक कुल मौत 2824 हुए। कुल पॉजिटिव की संख्या 335921 है।
टीम बेबाक