मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस मीडिया विभाग द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के राजीव गांधी सभागार में संगठन विस्तार को लेकर बीते दिन एक बैठक आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में प्रदेश से आए हुए युवा शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय युवक कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी राहुल राव शामिल हुए।
Bhopal: मप्र की राजधानी में बैठक को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है, कमी सिर्फ सही समय पर अच्छे प्लेटफॉर्म की है। राव ने प्रदेश भर से आए उन युवाओं का साक्षात्कार भी किया जिन्होंने प्रदेश मीडिया विभाग की टीम में सम्मलित होने के लिए आवेदन किया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि कांग्रेस युवाओं के लिए जमीनी लड़ाई लड़ रही है, जिस को जनता ओर युवाओं के बीच पहुचाने का कार्य कर रहा है हमारा मीडिया विभाग।

मप्र में भी ऐसी टीम बने जो सरकार से लड़ने में सक्षम हो
युवक कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सुवेग राठी ने कहा कि युवक कांग्रेस का मीडिया विभाग पूरे देश मे मजबूती से काम कर रहा है, हम प्रदेश में भी ऐसी ही मजबूत टीम बनाना चाहते हैं तो हर स्तर पर प्रदेश सरकार से लड़ने में सक्षम हो।

मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जो युवाओं को भरपूर मौका देता है। युवाओं को राजनीति से जोड़ने और उनके सपनों को साकार करने की राहुल गांधी की सोच के साथ हम लोग आज प्रदेश भर से आए युवाओं का साक्षात्कार कर रहे हैं। और जल्द ही नई टीम की घोषणा करेंगे।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस ग्रामीण के पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल मंडलोई ने किया। इस दौरान मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, मध्यप्रदेश NSUI के प्रदेशाध्यक्ष और आगर मालवा विधायक विपिन वानखेड़े, राहुल मंडलोई, भोपाल जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव,ग्रामीण जिलाध्यक्ष रोहित राजोरिया, जिला उपाध्यक्ष आकाश चौहान,अभिज्ञान शुक्ला शामिल रहे।
तरुण चतुर्वेदी, भोपाल