मप्र कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कोरोना की गाइडलाइन को लेकर शिवराज सरकार और उनके मंत्रियों द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर जमकर निशाना साधा है। गुप्ता ने इलाज को लेकर भी सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार बताए अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन क्यों नहीं हो रहा ? बायो मेडिकल कचरे का निष्पादन क्यों नहीं हो रहा ?
Bhopal: मध्य प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना वार्ड में आग लग रही है। मरीजों को बचाना मुश्किल हो रहा है। अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। बिस्तर नहीं बचे हैं। निजी अस्पताल जमकर लूट रहे हैं। मुफ्त इलाज सबको नहीं मिल पा रहा है और सरकार अब घर-घर जाकर मास्क लगाओ अभियान चला रही है।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार से पूछा है कि अखबारों में हेडलाइन बनाने से क्या कोरोना नष्ट हो जाएगा? क्या मुख्यमंत्री जी के इस नए आडंबर से उनके मंत्रिमंडल के मंत्री मास्क पहनना शुरू कर देंगे? क्या उनके अफसर उनके निर्देशों का अक्षरशः पालन करवाने लगेंगे?
गुप्ता ने कहा कि यह दुखद है कि मुख्यमंत्री जी व्यवस्था सुधारने की बजाय कोरोना को इवेंट बनाने में लगे हैं। सरकार इस बात का जबाब दे कि अस्पतालों में फायर सेफ्टी नियमों का पालन क्यों नहीं करवाया जा रहा है ? बायो-मेडीकल वेस्ट को इंसिनिरेट करने के नियमों की धज्जियां क्यों उड़ रहीं हैं?
दमोह में सीएम की जनसभा के बाद संक्रमण में हुई वृद्धि
गुप्ता ने आरोप लगाया कि दमोह में मुख्यमंत्री की सभा के बाद कोरोना संक्रमण में वृद्धि हुई है। मंच पर बिना मास्क लगाए घूम रहे मंत्री सहित कई भाजपा नेता संक्रमित पाए गए हैं। गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले मंत्रियों के लिए निर्देशिका जारी करें। ताकि उनके सभी मंत्री सार्वजनिक व्यवहार में मास्क लगाना शुरू करें। क्योंकि उन्हें देखकर ही जनता मुख्यमंत्री के हर प्रयास को नाटक के रूप में देखती है।
गाइडलाइन के प्रति गंभीर हो सरकार
गुप्ता ने कहा कि मंत्री गोविंद राजपूत के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के कारण सभा मंच पर उपस्थित सभी मंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष और दमोह विधानसभा के उम्मीदवार को क्वारंटीन करवायें, पता नहीं उनमें कौन कोरोना कैरियर बना घूम रहा होगा। गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार ही कोरोना गाइडलाइन का मजाक बनाएगी तो जनता भी ऐसे अभियानों को नौटंकी ही मानेगी।
तरुण चतुर्वेदी, भोपाल