New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक प्लेन एयरफोर्स वन को सुपरसोनिक विमान में अपग्रेड करने के लिए यूएस एयरफोर्स एक स्टार्टअप के साथ काम कर रहा है। इसको लेकर पिछले साल खबर आई थी कि अमेरिकी वायुसेना ने जॉर्जिया स्थित एक एविएशन स्टार्टअप कंपनी हर्मियस के साथ करार किया है। यह कंपनी अमेरिका राष्ट्रपति के विमान के लिए सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट इंजन को विकसित करेगी।

एक्सोलोनिक द्वारा बनाए जा रहे लो बूम सुपरसोनिक मैक 1.8 ट्विनजेट की कुछ इंटरनल फोटो को सीएनएन ट्रैवल ने जारी किया है। जिसमें विमान की खूबसूरत इंटीरियर को दिखाया गया है। यह विमान वर्तमान के एयरफोर्स वन की तुलना में छोटा होगा लेकिन इसकी स्पीड काफी ज्यादा होगी।

इस परियोजना के लिए अमेरिकी वायुसेना के प्रेसिडेंशियल एंड एक्जिक्यूटिव एयरलिफ्ट डायरेक्टोरेट ने फंडिग की है। यही विभाग राष्ट्रपति के विमान की देखरेख भी करता है। तस्वीरों में अमेरिकी वीवीआईपी विजिटर्स के लिए डिजाइन किए गए इस एक्जिक्यूटिव ट्रांसपोर्ट प्लेन की इंटीरियर काफी भव्य दिखाई दे रहा है। इसे एक्सोसोनिक के 70 यात्रियों वाले कॉमर्शियल एयरलाइनर कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है। जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ कुल 31 लोग सफर कर सकेंगे।

डिजाइनर के मुताबिक, सुपरसोनिक जेट की रेंज करीब 5 हजार नौटिकल माइल्स या करीब 9200 किलोमीटर से ज्यादा होगी। इसकी स्पीड 1381 एमपीएच यानी 2,222 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी जो आवाज की तुलना में करीब 1.8 गुणा ज्यादा अधिक स्पीड से चलेगी।
एक्सोनिक ऐसा मान रहा है कि कॉमर्शिय एविएशन में लो-बूम सुपरसोनिक का दौर होगा, जिससे करीब आधे समय में दुनिया में कहीं भी सफर किया जा सकेगा।
टीम बेबाक