Ambala: देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद हरियाणा के अंबाला में अब प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी के चलते अब अंबाला में एनिमल हस्बेंड्री विभाग ने 26 टीमें गठित कर दी हैं, जो लगातार अंबाला के पोल्ट्री फार्म और अन्य बर्ड्स की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।
हालांकि अंबाला में अभी तक न तो किसी बर्ड की असमान्य मौत हुई है और न ही किसी बर्ड में फ्लू के लक्षण मिले हैं, लेकिन एहतियातन आज विभाग की टीमों ने पोल्ट्री फार्म्स में जा कर बर्ड्स की जांच की। वहीं, बर्ड फ्लू की खबरों के बाद अब पोल्ट्री फार्म संचालक भी नुकसान की बता कह रहे हैं।
अंबाला के साथ लगते पंचकूला के बरवाला में लगभग 4 लाख मुर्गियों की असमान्य मौत ने अंबाला में एनिमल हसबैंड्री विभाग को अलर्ट कर दिया है। जिसके चलते विभाग ने इलाके में बर्ड फ्लू जैसी स्थिति पर नजर रखने के लिए 26 टीमें गठित कर दी हैं।
अंबाला जिले में 46 लाख से ज्यादा मुर्गियां फिलहाल पोल्ट्री फार्म्स में हैं। लेकिन अभी तक किसी भी फार्म से किसी भी प्रकार की बर्ड फ्लू जैसी सूचना सामने नहीं आई है और न ही किसी बर्ड में कोई लक्षण मिले हैं, लेकिन एहतियातन विभाग ने टीमें गठित कर दी हैं।
वहीं, प्रवासी पक्षियों पर भी विभाग ने नजर बनाई हुई है और इसके लिए भी स्पेशल 3 टीमें बनाई गई है। जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि कुछ तालाब और जंगली इलाकों में प्रवासी पक्षी आते हैं और उन पर टीम नजर रखेगी और अगर उनकी मृत्यु होती है तो टीम तुरंत एक्शन लेगी।
वहीं, मांस खाने को लेकर फैल रही अफवाहों को लेकर अधिकारियों ने बताया कि अगर ऐसी स्थिति होती है तो नॉनवेज को त्याग देना चाहिए, लेकिन अगर किसी भी मांस को अच्छी तरह से पकाकर खाया जाए तो उससे भी कोई समस्या नहीं है। वहीं, उन्होंने बताया कि घरों में मुर्गी पालन करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।
देश के अलग-अलग राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद लोगों ने फिलहाल नॉन वेज और अंडों से दूरी बना ली है। जिसके चलते पोल्ट्री कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। पोल्ट्री फार्म संचालकों की मानें तो इन अफवाहों से उनके कारोबार पर बेहद असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अभी अंबाला में ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है और वो अपने बर्ड्स को बचाने के लिए सभी उपाय करते हैं।
टीम बेबाक